विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2021

गहरी झील में गोता लगाने वाले सेना के कैप्टन अंकित गुप्ता का 2 दिन से कोई पता नहीं चला

अंकित जोधपुर में ट्रेनिंग के दौरान अपने तीन साथियों के साथ तख्त सागर झील पर हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई. इस दौरान झील से तीन जवान तैरकर बाहर आ गए लेकिन अंकित का कुछ पता नही चला

गहरी झील में गोता लगाने वाले सेना के कैप्टन अंकित गुप्ता का 2 दिन से कोई पता नहीं चला
जिस जगह पर कैप्टन अंकित ने हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई वहां की गहराई करीब 50 फीट है. (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

सेना के दो दिन से लापता कैप्टन अंकित गुप्ता का अभी तक कुछ पता नही चल पाया है. सेना के स्पेशल फ़ोर्स के अंकित जोधपुर में ट्रेनिंग के दौरान अपने तीन साथियों के साथ तख्त सागर झील पर हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई. इस दौरान झील से तीन जवान तैरकर बाहर आ गए लेकिन अंकित का कुछ पता नही चला. थल सेना के गोताखोर टीम और नौसेना के मार्कोस को तलाशी अभियान में जोर शोर से जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नही लगी है. 150 से ज़्यादा जवान खोजबीन में लगे हुए है, जिस जगह पर कैप्टन अंकित ने हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई वहां की गहराई करीब 50 फीट है.

भारतीय थल सेना की 10 पैरा (विशेष बल) के एक कैप्टन के बृहस्पतिवार को एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान यहां एक झील में डूबने की आशंका जताई जा रही है. यह जानकारी पुलिस ने दी.राजीव गांधी नगर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी जय किशन सोनी ने बताया कि रेगिस्तान युद्ध के लिए सेना की विशेष इकाई 10 पैरा (एसएफ) के कैप्टन अंकित गुप्ता प्रशिक्षण अभ्यास के तहत एक हेलीकाप्टर से कल्याण झील में कूदे थे, लेकिन वह अन्य प्रशिक्षुओं के साथ ऊपर नहीं आये. सोनी ने कहा कि पैरा 10 (एसएफ) गुरुवार दोपहर जोधपुर के बाहरी इलाके में स्थित कल्याण झील में प्रशिक्षण अभ्यास कर रहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पर्यटन के लिए हमारे PM से बड़ा कोई राजदूत नहीं: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 
गहरी झील में गोता लगाने वाले सेना के कैप्टन अंकित गुप्ता का 2 दिन से कोई पता नहीं चला
तिरुपति के प्रसाद पर आस्था कायम, 4 दिन में बिक गए 14  लाख लड्डू
Next Article
तिरुपति के प्रसाद पर आस्था कायम, 4 दिन में बिक गए 14 लाख लड्डू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com