विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2016

जम्मू-कश्मीर में नकाबपोश बंदूकधारियों ने बैंक से 11 लाख रुपये के पुराने नोट समेत 13 लाख लूटे

जम्मू-कश्मीर में नकाबपोश बंदूकधारियों ने बैंक से 11 लाख रुपये के पुराने नोट समेत 13 लाख लूटे
प्रतीकात्मक चित्र
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीनगर से करीब 100 किलोमीटर दूर मालपोरा की घटना
जम्मू-कश्मीर बैंक के एक शाखा में हुई लूट
घटना में आतंकियों का हाथ हो सकता है : पुलिस सूत्र
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सोमवार को एक बैंक में चार नकाबपोश बंदूकधारी घुस आए और 13 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. इस रकम में ज्यादातर 500 और 1000 रुपये के नोट थे, जो अब बंद हो चुके हैं. लूट की यह वारदात श्रीनगर से करीब 100 किलोमीटर दूर मालपोरा में राज्य सरकार द्वारा संचालित जम्मू-कश्मीर बैंक के एक शाखा में हुई.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना में आतंकियों का हाथ हो सकता है. लूटे गए 13 लाख में से 11 लाख रुपये 500  और 1000 के नोट में थे, जो प्रचलन से बाहर किए जा चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के दौरान कहा था कि वह टैक्स चोरी, भ्रष्टाचार और जालसाजी के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ने जा रहे हैं.

उन्होंने जोर देकर कहा था कि आतंकियों को होने वाली फंडिंग में नकली नोटों का इस्तेमाल होता है. नोटबंदी से आतंकियों को मिलने वाले फंड पर भी करारी मार पड़ेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर, जम्मू-कश्मीर, बैंक लूट, पुराने नोट, मालपोरा, नोटबंदी, Kashmir, Jammu And Kashmir, Bank Robbery, Old Notes, Malpora