विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2018

चेतन भगत ने 1 अप्रैल को किया ट्वीट : अब और बर्दाश्त नहीं, कांग्रेस में शामिल होने जा रहा हूं

उन्होंने लिखा, अब और बर्दाश्त नहीं, देश को अब सुधार की जरूरत है. कांग्रेस में शामिल होने जा रहा हूं. कर्नाटक में उसके लिए चुनाव प्रचार करूंगा.

चेतन भगत ने 1 अप्रैल को किया ट्वीट : अब और बर्दाश्त नहीं, कांग्रेस में शामिल होने जा रहा हूं
चेतन भगत ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली: एक अप्रैल के दिन लोगों ने एक-दूसरे को खूब 'मूर्ख' बनाया. इस कड़ी में चेतन भगत का एक ट्वीट आज तक चर्चा में है. वह भी राजनीतिक गलियारों में. दरअसल उन्होंने ट्वीट पर लिखा कि वह कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करेंगे. 

चेतन भगत का ट्वीट देखने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने लिखा, अब और बर्दाश्त नहीं, देश को अब सुधार की जरूरत है. कांग्रेस में शामिल होने जा रहा हूं. कर्नाटक में उसके लिए चुनाव प्रचार करूंगा. राहुल गांधी के साथ, आओ मिलकर बेहतर भारत बनाएं. उनके इस ट्वीट के बाद तो सोशल मीडिया से लेकर हर जगह चर्चा होने लगी. बाद में उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. लेकिन तब तक इस ट्वीट को 2000 लाइक और 1000 रिस्पॉन्स मिल चुके थे. जाहिर है उनके इस ट्वीट ने लोगों को अप्रैल फूल बना दिया है.

वीडियो :  जब 'आप' के कार्यकर्ताओं को बनाया 'अप्रैल फूल'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: