प्रतीकात्मक तस्वीर...
गुड़गांव:
गुड़गांव निवासी किशन यादव ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि मनचाहा एप्पल का आईफोन लेने का उनका ख्वाब एक भयानक सपना बन सकता है। दरअसल, किशन द्वारा दो दिन पहले ही खरीदा गया आईफोन बात करते वक्त ब्लास्ट हो गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त वे हैंड्स फ्री लगाकर बात फोन पर बात कर रहे थे। घटना से बेहद चकित और नाराज किशन ने इस बाबत एफआईआर भी दर्ज करवाई है।
किशन 18 जून को डीएलएफ गैलेरिया स्थित द मोबाइल स्टोर से आईफोन-6 खरीदा था। उनके अनुसार, 64 जीबी के इस फोन के लिए 60 हजार रुपए का केश पेमेंट किया था। दो दिन बाद वह हैंड्स फ्री पर बात कर ही रहे थे कि अचानक फोन में एक धमाका हुआ। इसमें फोन की स्क्रीन के साथ-साथ वह पूरी तरह से डैमेज हो गया। हैंड्स फ्री लगाए रखने की वजह से बच गए वरना उन्हें गंभीर शारीरिक चोटें भी आ सकती थीं।
इसके बाद वह आईफोन-6 के फटने की शिकायत की सर्विस सेंटर पर शिकायत की, तो वहां पर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं है। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को इसकी शिकायत पुलिस में देकर एफआईआर दर्ज करवाई। गुड़गांव के वजीराबाद निवासी किशन यादव रेस्टोरेंट चेन चलाते हैं।
किशन 18 जून को डीएलएफ गैलेरिया स्थित द मोबाइल स्टोर से आईफोन-6 खरीदा था। उनके अनुसार, 64 जीबी के इस फोन के लिए 60 हजार रुपए का केश पेमेंट किया था। दो दिन बाद वह हैंड्स फ्री पर बात कर ही रहे थे कि अचानक फोन में एक धमाका हुआ। इसमें फोन की स्क्रीन के साथ-साथ वह पूरी तरह से डैमेज हो गया। हैंड्स फ्री लगाए रखने की वजह से बच गए वरना उन्हें गंभीर शारीरिक चोटें भी आ सकती थीं।
इसके बाद वह आईफोन-6 के फटने की शिकायत की सर्विस सेंटर पर शिकायत की, तो वहां पर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं है। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को इसकी शिकायत पुलिस में देकर एफआईआर दर्ज करवाई। गुड़गांव के वजीराबाद निवासी किशन यादव रेस्टोरेंट चेन चलाते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं