नई दिल्ली:
दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के उस मामले में बुधवार को सुनवाई पूरी कर ली जिसमें कांग्रेस नेता सज्जन कुमार और पांच अन्य आरोपी हैं। अदालत इस प्रकरण में फैसला बाद में सुनाएगी।
जिला न्यायाधीश जेआर आर्यन ने इस मामले में अंतिम दलीलों के पूरा होने के बाद इस विषय पर स्पष्टीकरण के लिए 16 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है। सीबीआई या छह आरोपी यदि चाहे तो उस दिन कोई स्पष्टीकरण दे सकते हैं।
न्यायाधीश ने कहा, ‘‘फैसला सुरक्षित रखा जाता है। यदि कोई स्पष्टीकरण हो, तो 16 अप्रैल को दिया जा सकेगा।’’
जिला न्यायाधीश जेआर आर्यन ने इस मामले में अंतिम दलीलों के पूरा होने के बाद इस विषय पर स्पष्टीकरण के लिए 16 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है। सीबीआई या छह आरोपी यदि चाहे तो उस दिन कोई स्पष्टीकरण दे सकते हैं।
न्यायाधीश ने कहा, ‘‘फैसला सुरक्षित रखा जाता है। यदि कोई स्पष्टीकरण हो, तो 16 अप्रैल को दिया जा सकेगा।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं