विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2015

दिल्‍ली सरकार की एंटी करप्‍शन हेल्‍पलाइन हिट, 100 घंटे में 32 हजार से ज्‍यादा कॉल

दिल्‍ली सरकार की एंटी करप्‍शन हेल्‍पलाइन हिट, 100 घंटे में 32 हजार से ज्‍यादा कॉल
Symbolic Image
नई दिल्‍ली:

दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो हेल्पलाइन शुरू की है, वह एक तरह से जबरदस्त कामयाब रही है, और 1031 पर पहले 100 घंटों से भी कम वक्त में (गुरुवार शाम 5 बजे तक) कुल 32,489 कॉल आए।

हालांकि इनमें से कुल 70 कॉल ही ऐसे थे, जिन्हें आगे जांच किए जाने के लायक समझा गया, जिससे साफ है कि लोग बिना कुछ सोचे-समझे 1031 पर कॉल करते जा रहे हैं।

सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कॉल रिसीव करने के लिए बैठे लोगों ने (हेल्पलाइन) ने कुल 163 कॉल आगे की कार्रवाई के लिए सहायक टीम (facilitators) को भेजे, जिन्होंने कुल 70 को एन्टी-करप्शन ब्यूरो द्वारा जांच के योग्य माना, और उन्हें आगे भेज दिया। सहायक टीम ने 82 कॉल खारिज कर दी हैं, जबकि 11 कॉल अभी तक उनके पास पेन्डिंग हैं।

सरकार के मुताबिक, साल के सभी 365 दिन 24x7 आधार पर काम करने वाली इस हेल्पलाइन पर आने वाली कॉल में से जांच-योग्य कॉलों को छांटने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। सरकार के मुताबिक, यह कोशिश लगातार जारी है कि 1031 पर आने वाली प्रत्येक कॉल का जवाब ज़रूर दिया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली सरकार, एंटी करप्‍शन हेल्‍पलाइन, भ्रष्‍टाचार, अरविंद केजरीवाल, Anti Corruption Helpline, Delhi Government, Corruption, Arvind Kejriwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com