बेंगलुरु पुलिस ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के खिलाफ यहां एक अहम मार्ग पर स्थित दुकानों के शटर और दीवारों पर भित्ति चित्र बनाए जाने और नारे लिखे जाने को लेकर मंगलवार को जांच शुरू की. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम सुबह से तस्वीरें और वीडियो इकट्ठा कर रहे हैं." चर्च स्ट्रीट में कुछ दुकानों की शटरों और दीवारों पर CAA, NRC, BJP, RSS, पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य के खिलाफ नारे लिख दिये गये थे.
एक नारा 'फ्री कश्मीर' भी लिखा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार CCTV फुटेज में दो लोग उस स्थान के समीप रात तीन बजे संदिग्ध हालत में घूमते नजर आ रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम कर्नाटक सार्वजनिक स्थान विरूपण अधिनियम और भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने जा रहे हैं."
Video: बेंगलुरु शहर से हटाए जा रहे फ्लेक्स और अवैध होर्डिंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं