विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2016

बीजेपी के एक और सांसद ने की नीतीश कुमार की तारीफ

बीजेपी के एक और सांसद ने की नीतीश कुमार की तारीफ
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो
पटना: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने शुक्रवार को एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी नीयत पर कोई शक नहीं है और उनके 'सात निश्चय' भी राज्य के हित में हैं।

पटना में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए राज्यसभा सांसद सिन्हा ने कहा, 'नीतीश के सात निश्चय राज्य के हित में हैं और मुख्यमंत्री की नीयत पर भी शक नहीं है।' इसके बाद उन्होंने हालांकि सवालिया लहजे में कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था का जो हाल है, उसमें सात निश्चय लागू कैसे होंगे? इसी क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य में कानून व्यवस्था की हालत सुधारने की नसीहत भी दे दी। दो दिन पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा था, 'नीतीश कुमार एक नेकदिल इंसान हैं और उनकी छवि साफ-सुथरी है।'

गौरतलब है कि एक और सिन्हा, यानी बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सांसद व फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा नीतीश के मुरीद हैं। 'बिहारी बाबू' कई मौकों पर नीतीश की तारीफ कर चुके हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, आरके सिन्हा, नीतीश कुमार, बिहार, शत्रुघ्न सिन्हा, BJP, RK Sinha, Nitish Kumar, Shatrughan Sinha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com