विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2014

हिंदू रक्षा दल ने अब औरंगाबाद में 'आप' कार्यालय पर किया हमला

हिंदू रक्षा दल ने अब औरंगाबाद में 'आप' कार्यालय पर किया हमला
औरंगाबाद:

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कुछ अज्ञात लोगों ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय पर हमला किया और वहां रखा टीवी और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए।

हिंदू रक्षा दल का झंडा थामे 40 से 50 लोगों का एक झुंड 'आप' कार्यालय में घुस गया। वहां उन लोगों ने लाठियां मार कर खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और पथराव किया। उन लोगों ने वहां मौजूद महिलाओं के साथ भी कथित रूप से दुर्व्यवहार किया।

इनमें से एक हमलावर ने कहा कि उनका यह प्रदर्शन आप नेता प्रशांत भूषण के कश्मीर से सेना हटाने को लेकर रायशुमारी कराने से जुड़े विवादित बयान के विरोध में था।

इस बीच, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर इस हमले में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
औरंगाबाद, महाराष्ट्, आप, आम आदमी पार्टी, हिंदू रक्षा दल, प्रशांत भूषण, Aurangabad, AAP, Hindu Raksha Dal, Prashant Bhushan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com