विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2012

अन्ना का फैसला चौंकाने वाला और दुखद : केजरीवाल

अन्ना का फैसला चौंकाने वाला और दुखद : केजरीवाल
नई दिल्ली: भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के राजनैतिक समूह से अपने संबंध तोड़ने वाले अन्ना हजारे के फैसले को अरविंद केजरीवाल ने चौंकाने वाला और अविश्वसनीय बताया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हजारे के सिद्धांत ही उनके राजनैतिक दल की नींव बनेंगे।

अपने अगले कदम के बारे में कुछ समर्थकों से चर्चा करने के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं को बताया, हम अन्ना हजारे का सम्मान करते हैं। वे हमारे गुरु और पिता हैं। कल की घोषणाओं ने हमें हैरान किया है। यह पूरी तरह से चौंकाने वाला, दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण और अविश्वसनीय था।

बुधवार को हजारे ने राजनैतिक दल बनाने जा रहे केजरीवाल के नेतृत्व वाले समूह से अपना संबंध तोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि उनके नाम या तस्वीर का इस्तेमाल नए दल के साथ नहीं किया जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Arvind Kejriwal, Anna Hazare, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, India Against Corruption, Kiran Bedi, इंडिया अगेंस्ट करप्शन, किरण बेदी