New Delhi:
इस बात पर जोर देते हुए कि लोग भ्रष्टाचार से आजिज आकर सड़कों पर उतर रहे हैं, अन्ना हजारे ने सरकार से कहा है कि उसे मजबूत लोकपाल लाने में लंबा समय नहीं लगाना चाहिए। तिहाड़ जेल में अपने अनशन के तीसरे दिन हजारे ने कहा कि वह थके नहीं हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान पर राष्ट्रव्यापी प्रतिक्रिया से उत्साहित हजारे ने तिहाड़ जेल से एक वीडियो के तौर पर अपने संदेश में कहा कि उनके सभी भाई और बहन, बुजुर्ग और बच्चों के प्रदर्शन से उन्हें नई ऊर्जा मिलती है। शुक्रवार को रामलीला मैदान से अपना अनशन शुरू करने जा रहे हजारे ने अपने आंदोलन में जुड़ रहे लोगों को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने घोषणा की कि जब तक देश को एक मजबूत लोकपाल नहीं मिल जाता, वह नहीं रुकेंगे। उन्होंने कहा, सरकार को अब (मजबूत लोकपाल विधेयक लाने के लिए) बहुत लंबा समय नहीं लेना चाहिए। यह अन्ना हजारे का सवाल नहीं है। इतने सारे लोग सड़कों पर आ रहे हैं, क्या वे अन्ना हजारे की वजह से सामने आ रहे हैं? इस देश के लोग भ्रष्टाचार से आजिज आ चुके हैं।अन्ना के मुताबिक, भ्रष्टाचार और कीमतों में इजाफे के कारण उनका जीवन मुश्किल हो गया है। हर जगह उन्हें अपना काम कराने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। यही कारण है कि वे सभी विकल्प चुनने के बाद अब अंतिम उपाय के तौर पर सड़कों पर उतर आए हैं...जब सहन करने की क्षमता खत्म हो जाती है, तब लोग सड़कों पर उतर आते हैं। अपने स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर गांधीवादी कार्यकर्ता हजारे ने कहा कि उन्हें अगले 15 दिन कुछ नहीं होगा और वह अनशन के लिए एक और सप्ताह की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सेहत की चिंता नहीं की जानी चाहिए और जब तक देश को एक मजबूत लोकपाल नहीं मिल जाता, तब तक वह नहीं रुकेंगे। हजारे ने कहा, जब तक लोकपाल विधेयक नहीं आ जाता, मुझे थकान नहीं होगी, क्योंकि मुझे आप लोगों से ऊर्जा मिलती है। मैं कल आपसे मिलने आऊंगा और आपसे बात करूंगा। उन्होंने कहा कि वह अपनी रात तिहाड़ में ही बिताएंगे। हजारे के मुताबिक, यह मेरे अनशन का तीसरा दिन है। मैंने 16 अगस्त से अनशन शुरू किया था, इसलिए आज मेरे अनशन का तीसरा दिन है, लेकिन मुझे थकावट नहीं लग रही। मुझे लग रहा है कि मैं पांच किमी और चल सकता हूं और मैं प्रदर्शनों में भी भाग ले सकता हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अन्ना हजारे, लोकपाल बिल, तिहाड़ जेल, राष्ट्र के नाम संदेश