Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संसद मार्ग पर एक तरफ बाबा रामदेव और अन्ना हजारे अनशन पर बैठे हैं वहीं दूसरी तरफ एक समर्थक ने केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने अन्ना की टी-शर्ट पहने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि जब अन्ना और बाबा रामदेव अनशन स्थल पर बैठे थे वहीं इस शख्य ने अपने पर केरोसिन तेल डाला। इस बीच लोगों ने यह देखकर उसे पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने अन्ना की टी-शर्ट पहने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि पहले युवक ने मंच पर जाने की कोशिश की। उसका कहना था कि वह मंच से कुछ बोलना चाहता हूं। लेकिन जब वह मंच तक पहुंचने में नाकाम रहा तब उसने अपने मोजे में ऱखी एक मिट्टी के तेल की शीशी निकाली और अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया। पकड़े जाने के बाद उसने कहा कि वह यदि यहां यह नहीं कर पाया तो वह कहीं और यही काम करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं