पटियाला:
एक समय अन्ना हजारे के हिमायती रहे अभिनेता ओम पुरी ने अब उन्हें (अन्ना हजारे को) अनपढ़ और दिशाहीन बताया है। ओम पुरी ने अन्ना की मुहिम को तो सही बताया है, लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि अन्ना हजारे तो अपने चार साथियों के हाथ में खेल रहे हैं।
गौरतलब है कि रामलीला मैदान में ओम पुरी ने खुले आम अन्ना का समर्थन करते हुए राजनेताओं को भ्रष्ट बताया था। अब वही ओम पुरी पटियाला के राजपुरा में एक निजी कार्यक्रम में अन्ना को कम पढ़ा-लिखा और दिशा देने में असमर्थ बता रहे हैं। ओम पुरी ने कहा कि अन्ना को अपने आसपास के चार लोगों के अलावा कुछ और पढ़े-लिखे लोगों का भी साथ लेना चाहिए।
गौरतलब है कि रामलीला मैदान में ओम पुरी ने खुले आम अन्ना का समर्थन करते हुए राजनेताओं को भ्रष्ट बताया था। अब वही ओम पुरी पटियाला के राजपुरा में एक निजी कार्यक्रम में अन्ना को कम पढ़ा-लिखा और दिशा देने में असमर्थ बता रहे हैं। ओम पुरी ने कहा कि अन्ना को अपने आसपास के चार लोगों के अलावा कुछ और पढ़े-लिखे लोगों का भी साथ लेना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं