यह ख़बर 18 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आज अन्ना दिल्ली में, क्या होगी अगली रणनीति?

खास बातें

  • भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए अन्ना हजारे मंगलवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं।
नई दिल्ली:

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए अन्ना हजारे मंगलवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं, लेकिन उनके पहुंचने से एक दिन पहले सोमवार को अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाले इंडिया अंगेस्ट करप्शन ने दावा किया है कि उनके सर्वेक्षण में 76 फीसदी लोगों ने राजनैतिक दल बनाने का समर्थन किया है।

आईएसी के मुताबिक सर्वेक्षण के दौरान सात लाख 37 हज़ार 41 लोगों में से पांच लाख 61 हजार 791 लोगों यानि 76 फीसदी लोग पार्टी बनाने के पक्ष में थे जबकि 24 फीसदी इसके विरोध में। ये सर्वेक्षण मोबाइल एसएमएस, ईमेल और सीधे सर्वेक्षण के जरिये कराया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्ना कहते आए हैं कि वह ना तो पार्टी बनाएंगे ना ही कभी चुनाव लड़ेंगे लेकिन केजरीवाल उनके उलट पार्टी बनाने और चुनाव लड़ने के हिमायती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आंदोलन राजनैतिक रंग लेगा या नहीं।