विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2013

लोकपाल पर सरकार ने धोखा दिया : अन्ना हजारे

नई दिल्ली: लोकपाल बिल पर अन्ना हजारे ने कहा है कि सरकार ने कैबिनेट के सामने जो ड्राफ्ट रखा है, वह हमारा नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनलोकपाल पर जो भी आश्वासन दिए, वे पूरे नहीं किए। सरकार ने हमें धोखा दिया है।

अन्ना ने कहा कि सीबीआई और सीवीसी को लोकपाल के दायरे में लाना चाहिए। उन्होंने पूछा है कि लोकपाल के लिए ज्वाइंट कमेटी बनाई गई थी, उसका क्या हुआ।

अन्ना ने सोनिया पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया ने अपने बेटे से कहा था कि सत्ता ए जहर है, तो मैं उनसे पूछता हूं कि अगर ऐसा है तो हर कोई इसके पीछे क्यों भाग रहा है। सत्ता जहर नहीं नशा है। उन्होंने अपनी मांग दोबारा दोहराई कि सरकार को सशक्त लोकपाल लेकर आना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, लोकपाल, सोनिया गांधी, Anna Hazare, Lokpal, Sonia Gandhi, Bollywood News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com