नई दिल्ली:
अन्ना हज़ारे 16 अगस्त से अनशन करने की जगह के लिए दर दर घूमे लेकिन दिल्ली पुलिस ने शर्तों का अंबार लगा दिया। अब अन्ना कहते हैं कि अनशन जेपी पार्क में ही होगा और अनशन तीन दिनों के बाद भी जारी रहेगा। और ज़रूरत पड़ी तो वो गिरफ्तार होने के लिए भी तैयार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस का रवैया तानाशाही भरा है। और हालात आपातकाल जैसे हो गए हैं। दिल्ली पुलिस के फरमान पर अन्ना की टीम को गृह मंत्रालय पर शक है। अन्ना की टीम का मानना है कि आदेश की ड्राफ्टिंग किसी और ने की है दिल्ली पुलिस ने अन्ना को सिर्फ तीन दिनों के लिए अनशन की इजाज़त दी है वो भी कई शर्तों के साथ। शर्तों के साथ अनुमति देने के मामले पर अण्णा ने कहा है कि ये उनके मौलिक अधिकारों का हनन है। किरण बेदी का कहना है कि सरकार की जो जायज शर्तें हैं वो उन्हें मानने को तैयार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं