Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाले समूह की राजनीतिक महात्वाकांक्षाओं से अपने आपको दूर करने का वस्तुत: संकेत देते हुए अन्ना हजारे ने रविवार को कहा कि राजनीति लोगों को एक बेहतर भविष्य नहीं देगा।
अब तक, हजारे की अगुवाई वाले आंदोलन का मुख्यालय दिल्ली में था और यह गैरपंजीकृत संस्था इंडिया अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले चल रहा था, जिसका नियंत्रण केजरीवाल के हाथों में माना जाता है। पिछले तीन दिनों में दूसरी बार हजारे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को लेकर टिप्पणी की है।
इस टिप्पणी को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि हजारे ने अपने आंदोलन से जुड़ना चाहने वाले लोगों से अपने संपर्क स्थल रालेगण सिद्धि में भ्रष्टाचार विरोधी जनांदोलन का पता दिया है।
ब्लॉग में हजारे ने कहा है कि सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियां भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए जरा भी गंभीर नहीं हैं और हाल में चंदे को लेकर हुए खुलासे में भी चंदा देने वालों को लेकर जानकारी अस्पष्ट है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, भ्रष्टाचार से लड़ाई, Anna Hazare, Arvind Kejriwal, Fight Against Corruption