समाजसेवी अन्ना हजारे को सीने में संक्रमण के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है और इलाज के बाद वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। यह जानकारी उनके एक सहयोगी ने रविवार को दी।
पिछले कुछ सप्ताहों से 74 वर्षीय अन्ना की तबीयत खराब है। अन्ना के चिकित्सक केएच संचेती की सलाह पर उन्हें संचेती अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्ना के सहयोगी ने बताया, "संचेती ने रविवार सुबह अन्ना की जांच की और उन्हें कम-से-कम अगले दो-तीन दिनों तक यहां रहने की सलाह दी। उन्हें एक सप्ताह से 10 दिन तक पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है।"
अन्ना के चिकित्सक ने कहा कि ब्रोंकाइटिस के कुछ लक्षण मिले हैं, लेकिन उन्हें निमोनिया नहीं है। चिकित्सकों ने कहा कि अन्ना को एंटीबायटिक्स दी गई हैं, उनकी जांच की गई है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। अन्ना को कुछ दिनों से खांसी की शिकायत थी और उनकी छाती में हलकी सूजन हो गई थी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करना जरूरी हो गया था। अन्ना के खराब स्वास्थ्य के कारण उनके सहयोगियों की कोर कमेटी की सोमवार और मंगलवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। बैठक की अगली तारीख बाद में तय की जाएगी। अन्ना ने मंगलवार को मुम्बई में शुरू किए गए अपने तीन दिवसीय अनशन को बुधवार को ही समाप्त कर दिया और उसके बाद वह गुरुवार को वापस रालेगण सिद्धि लौट गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं