नई दिल्ली:
दो महीने से अधिक समय के अंतराल के बाद अन्ना हजारे राजधानी दिल्ली लौट रहे हैं तथा वह इस दौरान आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार के लिए न्याय और भंडाफोड़ करने वालों की सुरक्षा के लिए मजबूत कानून की मांग को लेकर रविवार को अनशन पर बैठेंगे।
मुम्बई में गत वर्ष दिसम्बर महीने में मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अपना तीन दिवसीय अनशन स्वास्थ्य कारणों से वापस लिए जाने के बाद 74 वर्षीय हजारे की ओर से किया जाने वाला यह पहला अनशन होगा।
टीम अन्ना के एक सदस्य ने कहा कि वर्ष 2009 बैच के उस आईपीएस अधिकारी के लिए न्याय की मांग करने वालों के साथ एकजुटता के लिए हजारे जंतर-मंतर पर एक दिन के अनशन पर बैठेंगे जिसकी मध्य प्रदेश में खनन माफिया द्वारा हत्या कर दी गई थी। टीम अन्ना ने आईपीएस अधिकारी के परिवार के सदस्यों को भी इस मौके पर आमंत्रित किया।
मुम्बई में गत वर्ष दिसम्बर महीने में मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अपना तीन दिवसीय अनशन स्वास्थ्य कारणों से वापस लिए जाने के बाद 74 वर्षीय हजारे की ओर से किया जाने वाला यह पहला अनशन होगा।
टीम अन्ना के एक सदस्य ने कहा कि वर्ष 2009 बैच के उस आईपीएस अधिकारी के लिए न्याय की मांग करने वालों के साथ एकजुटता के लिए हजारे जंतर-मंतर पर एक दिन के अनशन पर बैठेंगे जिसकी मध्य प्रदेश में खनन माफिया द्वारा हत्या कर दी गई थी। टीम अन्ना ने आईपीएस अधिकारी के परिवार के सदस्यों को भी इस मौके पर आमंत्रित किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं