विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

जो लोग गो मांस खाए बिना नहीं रह सकते हरियाणा न आएं : अनिल विज

जो लोग गो मांस खाए बिना नहीं रह सकते हरियाणा न आएं : अनिल विज
अनिल विज (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। विज ने कहा है कि जो लोग गो मांस खाए बिना नहीं रह सकते वह हरियाणा न आएं।

अंबाला में पत्रकारों से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि दुनिया में बहुत से ऐसे देश हैं, जहां के खान-पान को लेकर भारतीय वहां नहीं जाते हैं। इसी तरह से जो लोग बीफ खाए बिना नहीं रह सकते वह हरियाणा ना आएं।

विज से पूछा गया था कि क्या राज्य सरकार ने विदेशियों को राज्य में गोमांस के सेवन के लिए लाइसेंस-विशेष अनुमति जारी करने का विचार किया है।

इससे पहले सीएम मनोहल लाल खट्टर ने कहा था कि सरकार विदेशियों को बीफ खाने के मामले में छूट दे सकती है, लेकिन बाद में उन्होंने इससे इनकार किया था। हरियाणा में गो हत्या को लेकर सख्त कानून है और बीफ खाने पर 10 साल तक की सजा का प्रावधान है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, अनिल विज, गोमांस, बीफ बैन, Haryana, Beef, Beef Ban, Anil Vij