आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार को एक सार्वजनिक नल पर महिलाओं के दो समूह के बीच हुई झड़प में एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. तातीपुडी पद्मा (38) पर नल से पानी लेने को लेकर कुछ महिलाओं ने कथित तौर पर स्टील के बर्तनों से हमला कर दिया.
राजस्थान HC ने कहा- जजों को ‘माय लॉर्ड' या ‘योर लॉर्डशिप' नहीं, केवल 'सर' कहकर बुलाएं
Andhra: A woman died in Srikakulam's Sompeta y'day after she got into a clash with another woman over water. Police say, "She got into a clash with another woman in the queue at the public tap. She suffered head&chest injuries, slipped&died on spot. Case filed, investigation on." pic.twitter.com/nSceee2ZzL
— ANI (@ANI) July 15, 2019
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि दिक्कत तब शुरू हुई, जब नल पर कुछ महिलाओं ने लाइन को तोड़ दिया. पद्मा अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. उसने इसे लेकर आपत्ति जताई. इसे लेकर कहा-सुनी हुई, जिसके बाद कुछ महिलाओं ने उस पर हमला कर दिया. पद्मा को सिर में चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है, जिसकी पहचान सुंदरम्मा के रूप में हुई है.
कर्नाटक का सियासी घमासान: येदियुरप्पा बोले- 4-5 दिन में BJP बना लेगी अपनी सरकार
आंध्र प्रदेश के विभिन्न भाग मानसून की देरी की वजह से पेयजल की कमी का सामना कर रहे हैं. राज्य में मानसून की देरी की वजह से प्रमुख जलाशयों में जल स्तर गिर गया है.
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं