आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 21,320 नये मामले, 98 संक्रमितों की मौत

आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,000 से अधिक मामले सामने आये जबकि लगभग इतने ही मरीज संक्रमण मुक्त हुये. प्रदेश में मंगलवार को महामारी के कारण 98 लोगों की मौत हो गयी.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 21,320 नये मामले, 98 संक्रमितों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 21,320 नये मामले, 98 संक्रमितों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमरावती:

आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,000 से अधिक मामले सामने आये जबकि लगभग इतने ही मरीज संक्रमण मुक्त हुये. प्रदेश में मंगलवार को महामारी के कारण 98 लोगों की मौत हो गयी. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि सुबह नौ बजे समाप्त हुये 24 घंटे में 91,253 नमूनों की जांच की गयी और 23.36 फीसदी संक्रमण दर के साथ प्रदेश में संक्रमण के 21,320 नये मामले सामने आये. बुलेटिन में कहा गया है कि इसी अवधि में प्रदेश में 21,274 संक्रमित संक्रमण मुक्त हुये हैं.

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,75,372 हो गयी है जिनमें से 12,54,291 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 9,580 हो गयी है. आंकड़ों में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,11,501 हो गयी है.

2 से 18 साल वालों को जल्द मिलेगी वैक्सीन, कोवैक्सीन का दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल 10-12 दिनों में

देश में पहली बार रोज ठीक होने वालों की संख्या 4 लाख के पार

भारत में कोरोना की दूसरी लहर अपनी पीक से नीचे आ चुकी मानी जा सकती है क्योंकि मई के शुरुआती दिनों में रोजाना दर्ज होने वाले संक्रमण के मामले 4 लाख के पार आ रहे थे. लेकिन मामलों में लगातार कमी दर्ज की गई है और अब रोज के मामले 3 लाख से भी कम हो गए हैं. उसी बीच एक अच्छी खबर यह भी है कि देश में पहली बार रोजाना ठीक होने वाले मामलों की संख्या भी 4 लाख के करीब पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि देश में एक दिन में रिकवरी 4 लाख से ऊपर रही हो. मंगलवार की सुबह 8 बजे तक देश में एक दिन में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,22,436 रही है. देश में कोरोना की रिकवरी रेट 85.60% हो गया है. इसका 75.77% देश के 10 राज्यों में से हैं. मंगलवार यानी 18 मई को देश में रोजाना दर्ज होने वाले मामलों में भी कमी दर्ज की गई है. पिछले दो दिनों से लगातार तीन लाख से कम मामले आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में एक्टिव केसलोड में भी कमी आई है. 

कोरोना से ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जान बचाने वाली नर्स ने दिया इस्तीफा, जानें क्यों

अब तक देश में 18.44 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत 18 से 44 आयुवर्ग के अबतक 66 लाख लोगों को वैक्सीन लगी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैक्सीनेशन कवरेज बढ़ा, तो कई देशों ने कोविड-19 के मानदंडों में दे दी ढील