विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2020

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने एम्बुलेंस के लिए रोका अपना काफिला

बुधवार को जगनमोहन रेड्डी (Jagan Reddy) ने विजयवाड़ा हवाई अड्डे से लौटते समय अपने काफिले को सड़क के किनारे रुकने का आदेश दिया.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने एम्बुलेंस के लिए रोका अपना काफिला
जगन मोहन रेड्डी (फाइल फोटो)
हैदराबाद:

भारत में साधारणत: नेताओं के काफिले के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.  लेकिन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस मामले में एक उदाहरण पेश किया है. बुधवार को  जगनमोहन रेड्डी (Jagan Reddy) ने विजयवाड़ा हवाई अड्डे से लौटते समय अपने काफिले को सड़क के किनारे रुकने का आदेश दिया. कारण यह था कि मुख्यमंत्री को पता चला कि उनके लंबे काफिले के कारण एम्बुलेंस को निकलने का जगह नहीं मिल रहा है. 

उस एंबुलेंस में गुडावल्ली के रहने वाले चपरथिना शकर को विजयवाड़ा (Vijayawada) के ईएसआई अस्पताल ले जाया जा रहा था. चपरथिना शकर सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी विजयवाड़ा हवाईअड्डे से अमरावती के ताडेपल्ले अपने घर लौट रहे थे. बताते चले कि जगन मोहन रेड्डी के पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी जब मुख्यमंत्री थे तब ही उन्होंने "108 एम्बुलेंस" सेवा की शुरुआत की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com