हैदराबाद:
आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति की अपील पर मंगलवार से शुरू 48 घंटे के बंद के दौरान जनजीवन प्रभावित हो रहा है। समिति पृथक प्रदेश की मांग पर एक विधेयक लाने की मांग कर रही है। बंद के दौरान स्कूल,कॉलेज, दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन के साधन भी सड़कों पर नहीं दिखाई दिए । सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों को बस और ऑटो रिक्शा नहीं मिलने के कारण अपने घर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेलंगाना क्षेत्र के सरकारी कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में पहले ही असहयोग आंदोलन शुरू कर चुके हैं। बंद को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आंध्र प्रदेश, जनजीवन प्रभावित, तेलंगाना, बंद