Cotton Clothes Washing Tips: गर्मी के मौसम में कॉटन के कपड़े अलग ही सुकून देते हैं. पसीने से तर हो रहे हैं तो यही कॉटन क्लॉथ होते हैं जो पसीना सोखते भी हैं और ठंडक भी देते हैं. बस एक ही परेशानी होती है. कॉटन के कई कपड़े रंग बहुत छोड़ते हैं. कई बार शायद आपके साथ भी ऐसा हुआ हो कि आप उन कपड़ों को पहन कर गर्मी और उमस के चलते पसीना पसीना हुआ और रंग छोड़ते कपड़ों की वजह से आपके हाथ या गला या चेहरा ही रंगीन हो गया. पर, एक छोटा सा उपाय कर आप न सिर्फ इन मुश्किल से बच सकते हैं बल्कि कपड़ों को भी रंग छोड़ने से बचा सकते हैं.
50 की उम्र में 25 की दिखने लगेंगी आप, बस जापानी महिलाओं की इन चीजों को आज से ही अपना लीजिएकैसे रंग छोड़ना बंद करेंगे कपड़े?
- आपको इसके लिए बस एक छोटा सा काम या मेहनत करनी है. उसके बाद आपके कपड़े कभी रंग नहीं छोड़ेंगे. आप के जितने भी कॉटन के कपड़े हैं सिले हुए या सूट पीस या साड़ी ही क्यों न हो. आप सबको ले लीजिए. उन कपड़ों के हिसाब से बाल्टी या टब में पानी भर लें. एक अंदाज के मुताबिक आप दस से बारह लीटर पानी लें.
- इस पानी में आपको एक मुट्ठी कुटी हुई फिटकरी और दो मुट्ठी नमक मिलना है. ये ध्यान रखें की पानी आपको एकदम ठंडा लेना है. इस पानी में कपड़ों को भिगो कर रख दें. कम से कम दो घंटे कपड़े इस पानी में भीगे रहने दें.
- दो घंटे बाद एक एक कर कपड़े पानी से निकालें और साफ पानी में भिगो कर धोते जाएं. हो सकता है कि कुछ कपड़े उस वक्त रंग छोड़ें लेकिन दोबारा नहीं छोड़ेंगे.
सॉफ्ट रखने के लिए क्या करें?
आप एक बार जब ये पूरी प्रोसेस करेंगे तो कपड़े थोड़े सख्त हो जाएंगे. उन्हें सॉफ्ट करने का भी आसान सा घरेलू तरीका है. एक बाल्टी में सिरका डाल लें. इस सिरके के पानी में कपड़े भिगो भिगो कर सूखने डाल दें. कपड़े एकदम सॉफ्ट और खिले खिले रहेंगे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
हिमाचल प्रदेश की 18 वर्ष की युवती ने भारत की सबसे कम उम्र की पायलट होने का किया दावा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं