फाइल फोटो
नई दिल्ली:
केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी द्वारा गुरुवार को संसद परिसर में विरोध मार्च निकालने पर आम आदमी पार्टी ने तंज कसते हुए याद दिलाया कि कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगियों ने ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करने पर कभी उन्हें 'अराजक तत्वों की पार्टी' बताया था।
बीजेपी का मजाक उड़ा रही टिप्पणी का दिल्ली के सीएम एवं आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने री-ट्वीट किया है।
Lost track of who is protesting for what in Delhi. These jokers cant run parliament & had the cheek to call AAP a DharnaParty/anarchists!
— Preeti Sharma Menon (@aapkipreeti) August 13, 2015
इसके तुरंत बाद केजरीवाल ने अपने सहयोगी कुमार विश्वास की एक टिप्पणी को री-ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के एक चुनावी पोस्टर ट्वीट किया था। इस पोस्टर में आप को निशाना बनाते हुए 'धरने देने वालों' का साथ ना देने की अपील की गई थी।मेरे अज़ीज़ मेरी बात मानते ही नहीं, मैं इस जहाँन में सरदार ए बे कबीला हूँ #सरकार_धरने_पर pic.twitter.com/rquY46qbKK
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 13, 2015
आपकों बता दें कि बीजेपी नीत गठबंधन सरकार के सांसदों ने कांग्रेस द्वारा देश के 'आर्थिक सुधार में अड़ंगा' डाले जाने के विरोध स्वरूप संसद परिसर में मार्च किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, आप, बीजेपी, विरोध मार्च, अराजक, Arvind Kejriwal, BJP, Arvind Kejriwal Attacks BJP, Anarchist