आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (फाइल फोटो)
लखनऊ:
आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने कुछ महीने पहले समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। अब अमिताभ ठाकुर राज्य सरकार का कोप झेल रहे हैं। अमिताभ ठाकुर के घर पर नवरात्रि के पहले दिन मंगलवार को विजिलेंस ने छापा मारा।
अमिताभ ने आरोप लगाया है कि छापेमारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इशारे पर की गई है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे विजिलेंस की टीम ने उनके घर पर छापा मारा है। अपनी कार्रवाई के दौरान विजिलेंस की टीम ने अमिताभ ठाकुर को घर से बाहर कर दिया।
अपने घर पर पड़े छापे पर प्रतिक्रिया देते देते हुए अमिताभ ठाकुर ने कहा, 'आज ही सीजीएम कोर्ट में मुकदमा लगा था, इसलिए मुख्यमंत्री ने जानबूझ कर मेरे घर पर रेड डलवाई।' उन्होंने कहा, 'मुझे और मेरी पत्नी को कोर्ट जाना था। यह सरकार की सोची समझी साजिश से भरी कार्रवाई है। सरकार नहीं चाहती कि हम कोर्ट पहुंचें।'
विजिलेंस महानिदेशक भानु प्रताप सिंह को बताया 'मुख्यमंत्री का गुर्गा'
विजिलेंस के महानिदेशक भानु प्रताप सिंह को 'मुख्यमंत्री का गुर्गा' बताते हुए निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ने अपने घर पर हुई इस कार्रवाई की तीखी निंदा की। बता दें कि अमिताभ ठाकुर पिछले कुछ समय से लगातार अलग-अलग वजहों से विवादों में चल रहे हैं। करीब दो महीने पहले उन्होंने हजरतगंज कोतवाली में एक ऑडियो टेप के आधार पर मुलायम सिंह के खिलाफ शिकायद दी थी। उनके अनुसार, इस टेप में मुलायम सिंह की आवाज है।
हजरतगंज कोतवाली ने सपा प्रमुख के खिलाफ एफआईआर नहीं लिखी थी। कोतवाली की सत्ता के प्रति अतिरिक्त वफादारी देख आईपीएस अमिताभ अदालत गए थे। अदालत के आदेश पर कोतवाली मुलायम सिंह के खिलाफ एफआईआर लिखने को विवश हुई थी। इस बीच अमिताभ ठाकुर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज कराया गया। ठाकुर का कहना है कि यह फर्जी मुकदमा है, जो उन्हें बेवजह परेशान करने की नीयत से दर्ज कराया गया है।
अमिताभ ने आरोप लगाया है कि छापेमारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इशारे पर की गई है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे विजिलेंस की टीम ने उनके घर पर छापा मारा है। अपनी कार्रवाई के दौरान विजिलेंस की टीम ने अमिताभ ठाकुर को घर से बाहर कर दिया।
अपने घर पर पड़े छापे पर प्रतिक्रिया देते देते हुए अमिताभ ठाकुर ने कहा, 'आज ही सीजीएम कोर्ट में मुकदमा लगा था, इसलिए मुख्यमंत्री ने जानबूझ कर मेरे घर पर रेड डलवाई।' उन्होंने कहा, 'मुझे और मेरी पत्नी को कोर्ट जाना था। यह सरकार की सोची समझी साजिश से भरी कार्रवाई है। सरकार नहीं चाहती कि हम कोर्ट पहुंचें।'
विजिलेंस महानिदेशक भानु प्रताप सिंह को बताया 'मुख्यमंत्री का गुर्गा'
विजिलेंस के महानिदेशक भानु प्रताप सिंह को 'मुख्यमंत्री का गुर्गा' बताते हुए निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ने अपने घर पर हुई इस कार्रवाई की तीखी निंदा की। बता दें कि अमिताभ ठाकुर पिछले कुछ समय से लगातार अलग-अलग वजहों से विवादों में चल रहे हैं। करीब दो महीने पहले उन्होंने हजरतगंज कोतवाली में एक ऑडियो टेप के आधार पर मुलायम सिंह के खिलाफ शिकायद दी थी। उनके अनुसार, इस टेप में मुलायम सिंह की आवाज है।
हजरतगंज कोतवाली ने सपा प्रमुख के खिलाफ एफआईआर नहीं लिखी थी। कोतवाली की सत्ता के प्रति अतिरिक्त वफादारी देख आईपीएस अमिताभ अदालत गए थे। अदालत के आदेश पर कोतवाली मुलायम सिंह के खिलाफ एफआईआर लिखने को विवश हुई थी। इस बीच अमिताभ ठाकुर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज कराया गया। ठाकुर का कहना है कि यह फर्जी मुकदमा है, जो उन्हें बेवजह परेशान करने की नीयत से दर्ज कराया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएस, अमिताभ ठाकुर, समाजवादी पार्टी, सपा, मुलायम सिंह, नवरात्रि, विजिलेंस ने मारा छापा, Amitabh Thakur, IPS, Samajwadi Party, SP, Mulayam Singh, Navratri