विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2016

यादव परिवार में जंग के बीच सपा के गढ़ में आज सेंध लगाने की कोशिश करेंगे अमित शाह

यादव परिवार में जंग के बीच सपा के गढ़ में आज सेंध लगाने की कोशिश करेंगे अमित शाह
अमित शाह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के यादव परिवार में चल रही जंग के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज मुलायम सिंह के जिले इटावा में एक रैली करने जा रहे हैं. इस रैली के जरिए बीजेपी की कोशिश समाजवादी पार्टी के गढ़ में सेंध लगाने की है. इटावा और औरेया में छह विधानसभा सीटें हैं जोकि सभी समाजवादी पार्टी के पास हैं हालांकि लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्ज़ा है.

इटावा और इसके आसपास के जिलों पर समाजवादी पार्टी का गहरा प्रभाव है और बीजेपी की कोशिश समाजवादी कुनबे के बीच जारी घमासान के दौरान उनके प्रभाव को उन्हीं के गढ़ में कम करने की है. बीजेपी ने इसे महासंकल्प रैली का नाम दिया है और एक लाख से ज्यादा लोगों के इस रैली में पहुंचने का लक्ष्य रखा है.

रैली को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतेज़ाम किए गए है, जिसमें 3 अपर पुलिस अधीक्षक, 10 सीओ, 25 एसओ, 700 पुलिसकर्मी, 3  पीएसी बटालियन कंपनी के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवानों को लगाया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, अमित शाह, मुलायम सिंह यादव, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, UP, Amit Shah, Mulayam Singh Yadav, UP Assembly Polls 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com