
उपचुनाव में मिली हार के बाद अब बीजेपी ने सहयोगी दलों से रिश्ते सुधारने की कवायद शुरू कर दी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्घव ठाकरे से मुलाकात कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कराची के एक कोर्ट के फैसले पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने खूब रायता फैला डाला. पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें.
उपचुनावों में हार के बाद सहयोगी दलों से रिश्ते सुधारने की क़वायद, उद्धव ठाकरे से मिलेंगे अमित शाह
बीजेपी के महासंपर्क अभियान के तहत मुंबई में होगी. शिवसेना और बीजेपी के तल्ख़ रिश्तों के बीच यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
यूपी: तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर, 8 की मौत
बताया जा रहा है कि इस हादसे का शिकार हुए सभी लोग दिहाड़ी मज़दूर थे, जो काम के बाद घर लौट रहे थे. चश्मदीदों के मुताबिक, हादसा ट्रक के तेज़ रफ़्तार की वजह से हुआ.
फैसला पाकिस्तान की कराची कोर्ट का, 'रायता' फैला दिल्ली की केजरीवाल सरकार में
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने एक प्राइवेट स्कूल को नोटिस जारी करके जवाब मांगा, लेकिन सच्चाई ये है कि ऐसा कोई आदेश है ही नहीं और ना कोई कानून है.
कुछ ऐसे शाहिद आफरीदी ने बनाया संन्यास को मजाक, 'इतनी बार' कह चुके हैं खेल को अलविदा!
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी भी अपने आप में इतिहासपुरुष हैं! आफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट में अच्छा खासा योगदान दिया है, लेकिन उनकी चर्चा बाकी दूसरी बातों को लेकर होती है
मीडिया को देख गुस्से में तिलमिलाए अक्षय कुमार, फिर हुआ कुछ ऐसा...
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की गिनती उन सेलेब्स में होती है, जो सेट पर स्टार्स के साथ जमकर प्रैंक करने के लिए मशहूर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं