विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2014

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लोगों को छठ की बधाई दी

नई दिल्ली:

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने छठ पर्व की बधाइयां दीं हैं और कामना की कि यह देशवासियों के लिए खुशहाली, समृद्धि और शांति लेकर आए।

अमित शाह ने अपने संदेश में कहा, मैं छठ के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। मैं कामना करता हूं कि भगवान सूर्य उनकी सभी इच्छाएं पूरी करें, उनकी जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे, उन्हें अच्छा स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि प्रदान करें।

छठ सूर्य देवता को समर्पित एक प्राचीन हिन्दू त्योहार है। पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने के लिए उने प्रति आभार स्वरूप यह मनाया जाता है। सूर्य को ऊर्जा का देवता माना जाता है और कल्याण, समृद्धि, विकास एवं प्रगति को बढ़ावा देने के लिए इस पर्व के दौरान उनकी पूजा की जाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छठ पर्व, छठ त्योहार, अमित शाह, Chhath Festival, Chhath Puja, Chhath Celebrations, Amit Shah