विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2021

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार गठन के बीच नई दिल्ली में CIA और NSA अजीत डोभाल के बीच गुफ्तगू

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मंगलवार को दिल्ली में CIA चीफ और अमेरिकी जासूस विलियम बर्न्स से मुलाकात की. यह बैठक उस दिन हुई जब तालिबान ने अफगानिस्तान को चलाने वाले लोगों के नामों की घोषणा की, जिसमें एक अमेरिकी नामित आतंकवादी समूह के नेता को प्रधान मंत्री के रूप में नामित किया गया है.

तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद CIA प्रमुख विलियम बर्न्स इस क्षेत्र के दौरे पर हैं.

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) सरकार के गठन के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA  Ajit Dobhal) ने मंगलवार को दिल्ली में CIA चीफ और अमेरिकी जासूस विलियम बर्न्स से मुलाकात की. यह बैठक उस दिन हुई जब तालिबान ने अफगानिस्तान को चलाने वाले लोगों के नामों की घोषणा की, जिसमें एक अमेरिकी नामित आतंकवादी समूह के नेता को प्रधान मंत्री के रूप में नामित किया गया है.

NSA अजीत डोभाल और केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) प्रमुख ने जो चर्चा की उसका विवरण नहीं मिल सका है, लेकिन अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के गठन की पृष्ठभूमि में सुरक्षा मुद्दे सर्वोच्च प्राथमिकता पर थे.

भारत उन देशों में शामिल है, जिन्होंने तीन सप्ताह पहले तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की राजधानी पर कब्जा किए जाने के समय काबुल से अपने दूतावास के कर्मचारियों को निकाल लिया था, हालांकि, रूस और पाकिस्तान के कर्मी वहीं रुके रहे.

डोभाल के साथ सीआईए प्रमुख की बैठक में संभवत: अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर भारत की चिंताओं को शामिल किया गया होगा. भारत ने पहले ही कहा है कि उसे उम्मीद है कि तालिबान भारत को निशाना बनाने, खासकर जम्मू-कश्मीर में संकट पैदा करने के लिए अपनी धरती से आतंकी समूहों को काम नहीं करने देगा.

- - ये भी पढ़ें - -
अल कायदा के कश्‍मीर में ''जिहाद'' वाले बयान के पीछे पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी ISI : सरकारी सूत्र
रेसिस्टेंस फ़ोर्स के नेता देश छोड़ कर भाग चुके हैं : तालिबान ने NDTV से कहा
'जावेद अख्‍तर पूरी तरह गलत' : तालिबान से तुलना किए जाने पर RSS के बचाव में उतरी शिवसेना
"अफगानिस्‍तान में 'हर तरह की विदेशी दखलंदाजी' की निंदा करते हैं " : ईरान का पाकिस्‍तान को कड़ा संदेश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com