विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2016

अखिलेश ने दिए यश भारती सम्मान, मुलायम नहीं रहे मौजूद

अखिलेश ने दिए यश भारती सम्मान, मुलायम नहीं रहे मौजूद
फाइल फोटो
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साहित्य, फिल्म, विज्ञान, पत्रकारिता, संस्कृति, संगीत, नाटक, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली 73 हस्तियों को गुरुवार को यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया, लेकिन सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव इस मौके पर मौजूद नहीं थे. हालांकि मुलायम ने ही इन पुरस्कारों को शुरू किया था.

ये पुरस्कार साहित्य, समाजसेवा, चिकित्सा, फिल्म, विज्ञान, पत्रकारिता, हस्तशिल्प, संस्कृति, शिक्षण, संगीत, नाटक, खेल, उद्योग और ज्योतिष क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाली हस्तियों को दिया जाता है.

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि यह पुरस्कार उनके पिता सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने 1994-95 में शुरू किया था. पिछली सरकार (बसपा सरकार) ने यश भारती सहित सभी पुरस्कारों और सम्मानों पर रोक लगा दी थी, जिसे सपा सरकार ने फिर से शुरू किया.

पुरस्कार पाने वाले नामचीन लोगों में बेगम हमीदा हबीबुल्लाह (समाजसेवा), बशीर बद्र (उर्दू शायर), संतोष आनंद (फिल्म गीतकार), केवल कुमार (संगीत निर्देशक), नसीरूददीन शाह (अभिनय), पंडित विश्वनाथ (शास्त्रीय संगीत), सौरभ शुक्ला (अभिनय, लेखन), मोहम्मद असलम वारसी (कव्वाली), पीयूष चावला (क्रिकेट), साबरी बंधु (कव्वाली) शामिल हैं. पुरस्कार के रूप में 11 लाख रुपये का चेक, शाल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com