विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2017

अमेरिकी टीवी टीम ने छत्तीसगढ़ के सिरपुर में खंगाले 'एलियन' के निशान

अमेरिकी टीवी टीम ने छत्तीसगढ़ के सिरपुर में खंगाले 'एलियन' के निशान
सिरपुर में ऐसे अवशेष मिले हैं, जो इस बताते हैं कि हजारों साल पहले मनुष्य विज्ञान का प्रयोग करते रहे होंगे(प्रतीकात्मक फोटो))
  • सिरपुर में मिला प्राचीन भूकंप-रोधी सुरंग टीला इसका बेजोड़ नमूना है
  • सिरपुर उत्खनन में 2600 वर्ष पुरानी पकाई हुई मिट्टी के पुतले मिले हैं
  • सिरपुर में अन्न को सुरक्षित रखने भूमिगत अन्नागार बनाए गए थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रायपुर: छत्तीसगढ़ का इतिहास अपने अंदर कई रहस्य समेटे हुए है. यहां के सिरपुर की पुरातात्विक खुदाई में ढाई हज़ार साल पुराने कई ऐसे अवशेष मिले हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि हजारों साल पहले भी मनुष्य विज्ञान का भलीभांति प्रयोग करते रहे होंगे. सिरपुर में मिला प्राचीन भूकंप-रोधी सुरंग टीला इसका बेजोड़ नमूना है. इसके साथ ही खुदाई में एलियन यानी दूसरे ग्रहों के प्राणियों की भी मौजूदगी के सबूत मिले हैं. सिरपुर से जुड़े इन्हीं सब रहस्य को खंगालने और उन पर डाक्यूमेंट्री बनाने के लिए अमेरिका की एंशिएट एलियन (जार्जिया) की टीम पहुंची. टीम ने वरिष्ठ पुरातत्वविद् पद्मश्री डॉ. अरुण शर्मा के नेतृत्व में सिरपुर क्षेत्र की शूटिंग की.

गौरतलब है कि डॉ. शर्मा ने ही सिरपुर की खुदाई का पूरा नेतृत्व किया था. डॉ. शर्मा ने बताया कि यूएसए की टीम ने सुबह से शाम तक सिरपुर के विभिन्न हिस्सों की शूटिंग की. डॉ. शर्मा ने बताया कि विदेशों में भी लोगों द्वारा दूसरे ग्रहों से आई हुई उडनतश्तरियां समय-समय पर देखे जाने के समाचार मिलते ही रहते हैं. इस तरह की बातों को काल्पनिक नहीं कहा जा सकता, क्योंकि समय-समय पर उनके प्रमाण मिलते गए हैं.

उन्होंने बताया कि सिरपुर उत्खनन में बाजार क्षेत्र से करीब 2600 वर्ष पुरानी पकाई हुई मिट्टी के पुतले मिले हैं, जिन्हें सामान्य खिलौना नहीं कहा जा सकता. इनमें कुछ ऐसे हैं, जो पश्चिमी देशों में मिले एलियंस के नाम से विख्यात मूर्तियों के ही समान हैं. कुछ में तो एलियंस के चेहरों और मास्क में इतनी समानता है कि इन्हें आज से 2600 वर्ष पहले सिरपुर के कलाकारों ने बनाया, जबकि उनका विदेशों से कोई संबंध ही नहीं था.

डॉ. शर्मा बताते हैं कि जब कुछ पाश्चात्य वैज्ञानिक सिरपुर आए, तब उन्हें इन मूर्तियों को दिखाया गया तो वे भी उनकी कल्पना एवं सिरपुर के कारीगर की कल्पना में समानता से आश्चर्यचकित हो गए. उनका मानना है कि जब तक बनाने वाले इन एलियन को नहीं देखा होगा, तब तक ऐसी सौ प्रतिशत समानता नहीं आ सकती. इससे साफ जाहिर है कि सिरपुर जैसे संपन्न एवं विकसित वाणिज्यिक इलाके में दूसरे ग्रहों के ये प्राणी आए होंगे.

वहीं डॉ. शर्मा ने बताया कि आज से 1800 साल पहले भी सिरपुर में वैज्ञानिक तरीके से पंचायतन शिवमंदिर में सुरंग टीले का निर्माण कराया गया था. इस सुरंग टीले में भूकंप-रोधी उपाय किए गए थे. शिवमंदिर के प्रत्येक गर्भगृह के सामने एक मीटर लंबा, आधा मीटर चौड़ा और 60 से 80 फीट गहरा कुंड खोदा गया है. जिसको खाली स्थान (वैक्यूम) बनाकर सील कर दिया गया है.

जैसा कि सभी जानते हैं शून्य में भूकंप आदि ध्वनि की तरंग प्रवेश नहीं कर सकती, जिसके कारण पूरा मंदिर सुरक्षित रहा. डॉ. शर्मा ने बताया कि 11वीं शताब्दी में सिरपुर में भयंकर भूकंप आया था. इसके चलते दूसरे मकान या मंदिर की सीढ़ी तो ढह गए, लेकिन इन सुरंग टीलों को कोई नुकसान नहीं हुआ.

डॉ. शर्मा ने बताया कि करीब दो हजार साल पहले भी सिरपुर में अन्न को सुरक्षित रखने भूमिगत अन्नागार बनाए गए थे. जिससे अन्न चूहों और चोरी से सुरक्षित रहते थे. प्रत्येक अन्नागार के सामने आयुर्वेद स्नानकुंड है. जिसमें अलग-अलग कुंडों में अलग-अलग जड़ी-बूटियों होती थीं. अन्नागार के ठीक सामने स्नानकुंड बनाए जाने को लेकर डॉ. शर्मा ने कहा कि जड़ी-बूटियों के सुगंध से अन्न में दीमक आदि नहीं लगती थी.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ancient Aliens TV, एंशिएट एलियन (जार्जिया), Sirpur, सिरपुर, एलियन, Aliens
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com