अंबाला:
पंजाब के पत्रकारों को खालिस्तान टाइगर फोर्स ने एक चिट्टी भेजी है। ये चिट्ठी कुछ दिन पहले अंबाला में मिले विस्फोटकों के संबंध में हैं। चिट्ठी में खालिस्तान टाइगर फोर्स ने लिखा है कि इस विस्फोटक का इस्तेमाल कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के लिए किया जाना था। कुछ दिन पहले एनडीटीवी ने इस बात की जानकारी दी थी कि जांच में इस बात के संकेत मिले है कि अंबाला में मिले उस विस्फोटक का इस्तेमाल सज्जन कुमार की हत्या के लिए किया जा सकता था। चिट्ठी में लिखा गया है कि इससे साजिश के फेल होने के बाद दोबारा सज्जन कुमार को निशाना बनाया जाएगा। 29 अक्टूबर को लिखी इस चिट्ठी के आखिर में जगतार सिंह तारा के हस्ताक्षर हैं। जगतार सिंह तारा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या का आरोपी है और वो अपने दो साथियों के साथ चंडीगढ़ की बुडैल जेल से भाग गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अंबाला, खालिस्तान टाइगर फोर्स, विस्फोटक