पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने केंद्रीय कृषि कानूनों और किसान आंदोलन के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पंजाब भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमरिंदर सिंह मंगलवार को पंजाब भवन पहुंचे. वह सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. सर्वदलीय बैठक शुरू करने से पहले सिंह और बैठक में शामिल अन्य नेताओं ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी.
सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट में कहा, "हमारे किसानों को इस तरह से जान गंवाते देखना दर्दनाक है. इन किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ संघर्ष के दौरान हम 88 किसानों को खो चुके हैं. उन्होंने अपने अधिकारों के लिए लड़ते हुए जान दे दी. सर्वदलीय बैठक की शुरुआत से पहले हमने दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की."
It is painful to see our farmers losing lives in this manner. We have lost 88 farmers during the struggle against these anti-farmer Laws. They died fighting for their rights. Observed 2 minutes silence and paid them our tributes before the start of the all-party meeting. pic.twitter.com/V3DHciqmFr
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) February 2, 2021
(एएनआई के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं