विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2014

जेल में बंद जयललिता ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई जमानत की गुहार

जेल में बंद जयललिता ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई जमानत की गुहार
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

बेंगलूर की जेल में बंद अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता ने जमानत के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की। दायर अपील में जयललिता ने कहा कि उनकी तबीयत खराब है।

इससे पहले कर्नाटक उच्च न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में चार साल की सजा पाने के बाद से जेल में बंद अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

अदालत ने कहा था कि जमानत देने का कोई आधार नहीं है क्योंकि भ्रष्टाचार 'मानवाधिकारों का उल्लंघन' करने के समान है और इससे गंभीरता से निबटा जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जे जयललिता, सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका, जेल में बंद अन्नाद्रमुक प्रमुख, J Jayalalitha, Bail Plea In Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com