राष्ट्रीय स्तर की शूटर तारा शाहदेव के पति आरएस कोहली उर्फ रकीबुल हुसैन को आज रात दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर तारा को धोखा देने, शोषण करने और यातना देने का आरोप है। पुलिस ने आज उसे कोर्ट में पेश किया, जहां मीडिया द्वारा घेरे जाने पर आरोपी ने कहा कि मेरा नाम रंजीत है और मेरी पत्नी झूठ बोल रही है।
पुलिस महानिरीक्षक अनुराग गुप्ता ने यहां बताया, 'एक विशेष टीम ने कोहली उर्फ रकीबुल हुसैन को दिल्ली-गाजियाबाद सीमा से गिरफ्तार कर लिया। उसे कल एयर इंडिया के विमान से रांची लाया जाएगा।' उन्होंने बताया कि उसके पास से एक लैपटॉप और धन बरामद किया गया।
अपनी प्राथमिकी में उसकी पत्नी तारा शाहदेव ने आरोप लगाया था कि जब उसे यह पता लग गया कि उसका पति मुसलमान है तो उस पर दबाव डाला गया कि वह इस बात को छिपाकर रखे।
रांची के पुलिस अधीक्षक अनूप भर्थराय ने 26 अगस्त को कहा था कि तारा ने इस साल 7 जुलाई को कोहली उर्फ रकीबुल हुसैन से शादी की थी और कोहली ने हाल में इस्लाम में विश्वास करना शुरू कर दिया था।
तारा ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया कि उसे अपने पति के धर्म के बारे में शादी के बाद पता चला और 19 अगस्त को मौका पाकर उसने अपने परिवार को एसएमएस किया जिससे उसे बचाया जा सका। पुलिस ने तब कोहली के मकान को सील कर दिया और उसकी कारों को जब्त कर लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं