विज्ञापन
This Article is From May 07, 2012

इलाहाबाद : बीमार बेटी के लिए पिता ने मांगी इच्छामृत्यु

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में तीन साल की बच्ची जिया जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। जिया को प्लास्टित एनीमिया नाम की बीमारी है। इस बीमारी की वजह से उसके शरीर में खून बनना बंद हो गया है जिसके चलते जिया को हर हफ्ते खून नया चढ़ाना पड़ता है।

लेकिन जिया के माता−पिता के लिए अब इलाज का खर्चा उठाना संभव नहीं है इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि या तो जिया का इलाज सरकारी खर्चे पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में कराया जाए या फिर उसे इच्छामृत्यु की इजाजत दे दी जाए। जिया के माता−पिता का कहना है कि अपनी बेटी के इलाज में वह सारा पैसा खर्च कर चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि जिया के लिए करीब 20 लाख रुपयों की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इलाहाबाद की जिया, अनीमिक जिया, मौत से जूझती जिया, इच्छामृत्यू की मांग, Anaemic Zia, Zia Fighting Life