विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2011

इलाहाबाद में रंजिश में युवक की आंख निकाली

Allahabad: इलाहाबाद के माडा तहसील में अजय नाम के शख्स की आंख निकाल ली गई। गांव के रहने वाले राधा रमण के परिवारवालों ने अजय की आंख निकाल ली। उनका आरोप है कि अजय उनकी बेटी को बुरी नजरों से देखता था और उसके साथ छेड़खानी करता था। लेकिन अजय के परिवारवालों का कहना है कि राधा रमण से उनकी पुरानी दुश्मनी है। यही वजह है कि उनके बेटे को अकेला पाकर उसका अपहरण कर आंख निकाल ली गई है। पुलिस ने इस मामले में राधा रमण के परिवारवालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन सभी आरोपी फरार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इलाहाबाद तालिबानी इंसाफ, युवक की आंख निकाली