विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2017

हाई अलर्ट पर हरियाणा, सभी स्कूल-कॉलेज और संस्थान रहेंगे बंद

शुक्रवार को पंचकूला और सिरसा में हिंसा के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट है.

हाई अलर्ट पर हरियाणा,  सभी स्कूल-कॉलेज और संस्थान रहेंगे बंद
पंचकूला में हुई हिंसा के बाद हरियाणा अलर्ट पर है
चंडीगढ़: हरियाणा में मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर सोमवार को सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह रामनिवास ने कहा है कि सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों तथा अन्य संस्थानों सहित समूचे राज्य में सभी शिक्षण संस्थान कल बंद रहेंगे.’शुक्रवार को पंचकूला और सिरसा में हिंसा के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट है. पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराने के बाद हुई हिंसा में 36 लोगों की मौत हो गई. रोहतक में सोमवार राम रहीम को सजा सुनाई जाएगी..

पढ़ें : पत्रकारों की कार लेकर भाग गए राम रहीम के समर्थक, कैमरा भी छीना

गौरतलब है कि शुक्रवार को जब पंचकूला कोर्ट ने राम रहीम को रेप के मामले में दोषी ठहराया था तो उनको समर्थकों ने जमकर उत्पात किया था. इस दौरान हुई हिंसा में 36 लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए. इस घटना पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी. इसी से सबक लेते हुए रोहतक में प्रशासन ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं.

वीडियो : डेरा छोड़ रहे हैं समर्थक

इनपुट : भाषा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: