
घायल आप नेता अल्का लांबा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अल्का लांबा के सिर पर चोट आई है। रविवार को एक शख़्स ने उन्हें पत्थर मारकर घायल कर दिया। अल्का लांबा के मुताबिक उस समय वो कश्मीरी गेट बस अड्डे के क़रीब हनुमान मंदिर के आसपास नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत करने गई थीं। तभी एक प्रसाद की दुकान की छत पर खड़े एक लड़के ने उनके सिर पर पत्थर दे मारा।
दिल्ली पुलिस ने पत्थर फेंकने वाले 19 साल के जतिन को गिरफ़्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस इस घटना की वजह कुछ और ही बता रही है। उसके मुताबिक अल्का लांबा मंदिर के बाहर बनी दुकानों में जाकर कथित अतिक्रमण हटाने का आदेश दे रही थीं। जबकि उनके साथ एमसीडी का कोई अधिकारी नहीं था। इसी दौरान दुकान के ऊपर खड़े लड़के ने उन पर हमला कर दिया।
आप नेता आशुतोष का आरोप है कि ये दुकान बीजेपी एमएलए ओ पी शर्मा की है। इस सियासी खींचतान के बीच पुलिस ने मौका ए वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ज़ब्त कर ली है।
दिल्ली पुलिस ने पत्थर फेंकने वाले 19 साल के जतिन को गिरफ़्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस इस घटना की वजह कुछ और ही बता रही है। उसके मुताबिक अल्का लांबा मंदिर के बाहर बनी दुकानों में जाकर कथित अतिक्रमण हटाने का आदेश दे रही थीं। जबकि उनके साथ एमसीडी का कोई अधिकारी नहीं था। इसी दौरान दुकान के ऊपर खड़े लड़के ने उन पर हमला कर दिया।
आप नेता आशुतोष का आरोप है कि ये दुकान बीजेपी एमएलए ओ पी शर्मा की है। इस सियासी खींचतान के बीच पुलिस ने मौका ए वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ज़ब्त कर ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एमसीडी, आम आमदी पार्टी, अल्का लांबा, नशामुक्ति, दिल्ली पुलिस, MCD, Aam Admi Party, Alka Lamba, Anti-drug Drive, Delhi Police