अल्का नशामुक्ति नहीं, बिना एमसीडी कथित अतिक्रमण हटाने का आदेश दे रही थीं : दिल्ली पुलिस

अल्का नशामुक्ति नहीं, बिना एमसीडी कथित अतिक्रमण हटाने का आदेश दे रही थीं : दिल्ली पुलिस

घायल आप नेता अल्का लांबा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अल्का लांबा के सिर पर चोट आई है। रविवार को एक शख़्स ने उन्हें पत्थर मारकर घायल कर दिया। अल्का लांबा के मुताबिक उस समय वो कश्मीरी गेट बस अड्डे के क़रीब हनुमान मंदिर के आसपास नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत करने गई थीं। तभी एक प्रसाद की दुकान की छत पर खड़े एक लड़के ने उनके सिर पर पत्थर दे मारा।

दिल्ली पुलिस ने पत्थर फेंकने वाले 19 साल के जतिन को गिरफ़्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस इस घटना की वजह कुछ और ही बता रही है। उसके मुताबिक अल्का लांबा मंदिर के बाहर बनी दुकानों में जाकर कथित अतिक्रमण हटाने का आदेश दे रही थीं। जबकि उनके साथ एमसीडी का कोई अधिकारी नहीं था। इसी दौरान दुकान के ऊपर खड़े लड़के ने उन पर हमला कर दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आप नेता आशुतोष का आरोप है कि ये दुकान बीजेपी एमएलए ओ पी शर्मा की है। इस सियासी खींचतान के बीच पुलिस ने मौका ए वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ज़ब्त कर ली है।