अलका सिरोही को UPSC का चेयरमैन नियुक्‍त किया गया, 21 सितंबर को ग्रहण करेंगी पदभार

अलका सिरोही को UPSC का चेयरमैन नियुक्‍त किया गया, 21 सितंबर को ग्रहण करेंगी पदभार

नई दिल्‍ली:

पूर्व आईएएस अधिकारी अलका सिरोही को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का प्रमुख नियुक्त किया गया है. वह दीपक गुप्ता की जगह लेंगी जिनका कार्यकाल मंगलवार को खत्म हो रहा है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 21 सितंबर से अलका को यूपीएससी प्रमुख के पद पर काम करने के लिए नियुक्त किया है.

वह इस समय यूपीएससी में सदस्य हैं. आदेश के अनुसार नियुक्ति अगले आदेश तक के लिए या तीन जनवरी, 2017 को सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल पूरा होने तक, इनमें से जो भी पहले आए, के लिए की गई है.

इसमें कहा गया कि यूपीएससी के प्रमुख का पद मंगलवार को रिक्त हो जाएगा. गुप्ता सेवानिवृत्ति की उम्र पूरी होने पर पद छोड़ रहे हैं.

केंद्र ने आयोग के मौजूदा सदस्यों में से प्रमुख की नियुक्ति की परंपरा से पहली बार हटते हुए नवंबर, 2014 में गुप्ता को यूपीएससी का प्रमुख नियुक्त किया था.

उस समय अलका सबसे वरिष्ठ सदस्य थीं और प्रमुख हो सकती थीं. अलका मध्य प्रदेश कैडर की सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. जनवरी, 2012 में आयोग की सदस्य बनने से पहले वह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में सचिव थीं.

आयोग का नेतृत्व उसके प्रमुख करते हैं और आयोग में अधिकतम दस सदस्य हो सकते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com