विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2012

अलीगढ़ : मोटरसाइकिल से घसीटकर मार डाला सहपाठी को

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कुछ छात्रों द्वारा बेहद वहशियाना तरीके से अपने ही साथी को मार डालने की ख़बर है।

स्थानीय गोधा इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्रों के दो गुटों में किसी बात पर झगड़ा हुआ था। एक चश्मदीद गवाह के मुताबिक झगड़े की वजह से परीक्षा खत्म होने के बाद अपने दोस्तों चंद्रमोहन व महेन्द्र के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे सुनामई गांव के रहने वाले गौरव शर्मा को पांच छात्रों – रवि, रोहित, बन्टी, राजा और सचिन - ने पकड़ लिया, और बन्टी, राजा और सचिन ने उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ, और वे गौरव को मोटरसाइकिल से बांधकर तब तक सड़क पर घसीटते रहे, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया।

इस घटना का सबसे दर्दनाक पहलू यह रहा कि वहां मौजूद सैकड़ों छात्र और राहगीर चुपचाप तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने भी इस शर्मनाक हरकत को रोकने की कोशिश नहीं की। जब तीनों आरोपी गौरव के मरने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए, तभी कुछ लोगों ने गौरव को अस्पताल तक लाने की हिम्मत की, परन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर बन्टी और सचिन को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन आसपास के गांवों में अब तक भी दहशत का माहौल बना हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aligarh Student Murdered, अलीगढ़ में छात्र की हत्या, मोटरसाइकिल से घसीटा, गौरव शर्मा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com