अकई आबे : RJ भी रह चुकी हैं, समाज सेवा भी करती हैं जापान के पीएम शिंजो आबे की पत्नी..
नई दिल्ली:
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. उनके साथ उनकी पत्नी अकई आबे भी भारत आई हैं. जब पीएम मोदी और पीएम आबे रोड शो कर रहे थे, तब वह भी साथ थीं. अकई आबे एक खुशनुमा व्यक्तित्व वाली बेहद सक्रिय महिला हैं और यदि रिपोर्ट्स की मानें तो वे जनहित से जुड़े कामों में भी सक्रिय भागीदारी निभाती हैं.
आइए जानें अकई आबे से जुड़ी कुछ खास बातें :
VIDEO : जापानी पीएम आए हैं, बुलेट ट्रेन लाए हैं
बता दें कि जापान के पीएम शिंजो आबे और पीएम नरेंद्र मोदी ने बुलेट ट्रेन की नींव रख दी है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जापान से जल-थल-आकाश में चलने में सक्षम यूएस-2 विमान लेने के बहुत समय से लंबित भारतीय प्रस्ताव तथा सैन्य उपकरणों के संयुक्त विकास पर विशेष तौर पर चर्चा हो सकती है. इससे दोनों देशों के बीच सामरिक भागीदारी के साथ रक्षा संबंध भी गहरे हो सकते हैं.
आइए जानें अकई आबे से जुड़ी कुछ खास बातें :
- पहली बार है कि किसी जापानी पीएम की पत्नी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं. वह फेसबुक और इंस्टग्राम का इस्तेमाल करती हैं.
- अकई आबे सेक्शुअल माइनॉरिटीज और एजीबीटी समुदाय को सपोर्ट करने के लिए जानी जाती हैं. साल 2014 में वह गे प्राइड परेड में भी शामिल हुई थीं.
- 1990 के दशक में वह अपने पति के होमटाउन Shimonoseki में बतौर रेडियो जॉकी भी काम कर चुकी हैं. उनका जॉकी नेम था : अक्की (Akky). ब्रॉडकास्ट जगत में काफी लोकप्रिय थीं वह.
- अकई आबे जापान की नामचीन कंपनी मोरिनगा एंड कंपनी के प्रेसिडेंट के घर में पैदा हुईं. उन्होंने एसएचपीटी कॉलेज से ग्रेजुएशन की है.
- जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अकई आबे ने 1987 में शादी की थी. एक जानकारी के मुताबिक, उनके बच्चे नहीं है. अकई आबे के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, वह टोक्यो में एक ऑर्गेनिक फॉर्म भी चलाती हैं.
- साल 2011 में उन्होंने रिक्कयो यूनिवर्सिटी से सोशल डिजाइन स्टडीज में मास्टर की डिग्री ली.
VIDEO : जापानी पीएम आए हैं, बुलेट ट्रेन लाए हैं
बता दें कि जापान के पीएम शिंजो आबे और पीएम नरेंद्र मोदी ने बुलेट ट्रेन की नींव रख दी है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जापान से जल-थल-आकाश में चलने में सक्षम यूएस-2 विमान लेने के बहुत समय से लंबित भारतीय प्रस्ताव तथा सैन्य उपकरणों के संयुक्त विकास पर विशेष तौर पर चर्चा हो सकती है. इससे दोनों देशों के बीच सामरिक भागीदारी के साथ रक्षा संबंध भी गहरे हो सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं