विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2021

फोन हैकिंग मुद्दे पर भड़के अखिलेश यादव, बोले, BJP सरकार को ही पता नहीं तो...

सपा के अलावा कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल और अन्य विपक्षी दल भी इस मुद्दे को लेकर सरकार को निशाना बना रहे हैं.संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी इस मुद्दे पर हंगामे के आसार दिखाई दे रहे हैं.

फोन हैकिंग मुद्दे पर भड़के अखिलेश यादव, बोले, BJP सरकार को ही पता नहीं तो...
Pegasus News:अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला
नई दिल्ली:

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी पेगासस फोन हैकिंग केस (Pegasus Phone Hacking) में बीजेपी की केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर इस मुद्दे पर बीजेपी और मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट में कहा, फ़ोन की जासूसी करवाकर लोगों की व्यक्तिगत बातों को सुनना ‘निजता के अधिकार' का घोर उल्लंघन है. अगर ये काम बीजेपी करवा रही है तो ये दंडनीय है और अगर बीजेपी सरकार ये कहती है कि उसे इसकी जानकारी नहीं है तो ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर उसकी नाकामी है फ़ोन-जासूसी एक लोकतांत्रिक अपराध है. पेगासस जासूसी कांड का मुद्दा संसद के मॉनसून सत्र में भी गरमाने के आसार हैं.

सपा के अलावा कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल और अन्य विपक्षी दल भी इस मुद्दे को लेकर सरकार को निशाना बना रहे हैं. वहीं सरकार ऐसे आरोपों को सिरे से खारिज करने में जुटी है. संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी इस मुद्दे पर हंगामे के आसार दिखाई दे रहे हैं. 

Pegasus : आखिर कैसे होता है यूजर्स का फोन हैक और कैसे जासूसी करता है ये सॉफ्टवेयर

संसद के मानसून सत्र में भी विपक्ष जासूसी कांड के मुद्दे पर संयुक्त रणनीति तैयार कर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. विपक्ष ने मंगलवार को 10 बजे संसद में बैठक कर साझा रणनीति बनाने का निर्णय किया है. कांग्रेस, लेफ्ट, टीएमसी समेत कई दलों ने राज्यसभा में कामकाज स्थगित कर नियम 267 के तहत तुरंत पेगासस फोन हैकिंग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है.

गौरतलब है कि इजरायली सुरक्षा समूह एनएसओ ने ये पेगासस सॉफ्टवेयर तैयार किया है. इसके जरिये दुनिया भर के तमाम देशों में बड़ी हस्तियों को निशाना बनाए जाने की खबर है. एक दर्जन से ज्यादा मीडिया संगठनों की पड़ताल में यह खुलासा हुआ है. भारत में द वॉयर इस पड़ताल में शामिल रहा है. एनएसओ समूह का कहना है कि वह जांची पऱखी सरकारों को ही यह सॉफ्वेयर मुहैया कराता है. लेकिन मौजूदा प्रकरण से उसने पल्ला झाड़ लिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com