विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 28, 2022

अखिलेश यादव एंड कम्पनी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है : केशव मौर्य

मौर्या ने कहा कि 2022 में अखिलेश यादव एंड कम्पनी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है. बीजेपी नेता ने कहा - 'उनको लगता है कि हम सत्ता में वापस आ जाएंगे. सपा का जब आगरा में खाता नहीं खुल सकता तो उत्तर प्रदेश में सरकार बना सकती है क्या ?

अखिलेश यादव एंड कम्पनी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है : केशव मौर्य
मौर्य ने कहा सपा की सरकार में प्रदेश में 700 दंगे हुए, बीजेपी सरकार में पांच साल में एक भी दंगा नहींं हुआ
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव में प्रचार अब आक्षेपों में बदल रहा है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) ने शुक्रवार कहा कि जब समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) की सरकार थी तो गुंडों, अपराधियों, दंगाइयों से पुलिस के जवान डरते थे, क्योंकि उनको सत्ता का संरक्षण प्राप्त था. मौर्या ने कहा कि 2022 में अखिलेश यादव एंड कम्पनी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है. बीजेपी नेता ने कहा - 'उनको लगता है कि हम सत्ता में वापस आ जाएंगे. सपा का जब आगरा में खाता नहीं खुल सकता तो उत्तर प्रदेश में सरकार बना सकती है क्या ? इनके प्रत्याशियों की सूची गुंडे, अपराधी, माफिया दंगाई और भ्रष्टाचारियों का एक गैंग है और इनके सरदार अखिलेश यादव हैं. जिन लोगों ने कैराना से मेरे यूपी के लोगों को पलायन करने के लिए मजबूर किया था, उनको सपा गठबंधन ने अपना प्रत्याशी बना दिया है.'

अखिलेश यादव के वैक्सीन बयान पर केशव प्रसाद मौर्या का पलटवार-कहा, ये वैज्ञानिकों का अपमान

बीजेपी नेता ने कहा कि अखिलेश यादव अपने चाचा आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी से डर जाते थे. इसका नतीजा यह था कि प्रदेश के अंदर दंगे होते थे. उनके कार्यकाल में 700 दंगे हुए, जबकि बीजेपी की पांच साल की सरकार में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ है. आगरा छावनी विधानसभा हलके  में आज एक पार्टी कार्यक्रम में मौर्य ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा - 'जिस तरह से जनता ने 2017 के चुनाव में बीजेपी को आशीर्वाद दिया था और आगरा की सभी नौ सीटों पर कमल का फूल खिलाया था, वह उस समर्थन को एक बार फिर दोहराएगी.'

डिप्टी सीएम ने जनता से कहा कि डबल इंजन की सरकार ने अपनी प्राथमिकता में सबसे ऊपर कानून व्यवस्था को रखा. उन्होंने कहा - 'हम 24 करोड़ लोगों को सुरक्षा का माहौल दे सके. गुंडे माफिया, अपराधी और दंगाइयों को नियंत्रण में रख सके. आज अगर कोई भयभीत है तो वो अपराधी हैं, भ्रष्टाचारी हैं, और निर्भीक अगर कोई है तो वह आगरा सहित उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता है.'

'किसानों ने बंद किए BJP के लिए दरवाजे', NDTV से खास बातचीत में बोले अखिलेश यादव

केशव प्रसाद मौर्या ने दावा किया कि बीजेपी सुशासन और विकास करने वाली पार्टी है. मौर्या ने कहा - 'दंगा मुक्त प्रदेश की गारंटी देने वाली पार्टी है. उनके पास बम,  तमंचे, गोलियां और अपराधी हैं, हमारे पास उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता के लिए सुरक्षा का कवच है.'

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने पोस्टल बैलेट को लेकर क्यों सतर्क रहने को बोला?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;