विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2013

अखिलेश के गांव में स्विमिंग पूल फंड जारी न करने वाला आईएएस निलंबित

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश सरकार ने शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने और अनियमितताओं के कारण खेल निदेशक शैलेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि खेल निदेशक के पद पर तैनात आईएएस अफसर शैलेश कुमार सिंह द्वारा प्रदेश में खेलकूद के विकास संबंधी क्रियाकलापों में व्यवधान पैदा किया जा रहा था।

प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने सैफई तरणताल (स्वीमिंग पूल) के पुनरीक्षित आगणन (रिवाइज्ड एस्टीमेट) को अपने स्तर पर दो माह तक रोके रखा। शासन स्तर से धनराशि स्वीकृत किए जाने के बाद भी कार्यदायी संस्थाओं को धनराशि देरी से उपलब्ध कराई गई।

प्रवक्ता ने बताया कि सिंह के कृत्यों से शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे थे। राज्य सरकार ने शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने के लिए बुधवार को देर रात उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, सैफई, शैलेश कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश, आईएएस निलंबित, Akhilesh Yadav, Sefai, Shailesh Kumar Singh, Uttar Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com