विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2012

महाराष्ट्र सरकार में फिर उप मुख्यमंत्री बने अजित पवार

मुंबई: सिंचाई परियोजना में सरकार के श्वेत पत्र में क्लीन चिट दिए जाने के एक सप्ताह बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

एनसीपी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने राजभवन में शपथ ग्रहण की। राज्यपाल के शंकरनारायणन ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की मौजूदगी में पवार को पद की शपथ दिलाई।

इसकी आलोचना करने वाली विपक्षी पार्टियां शिवसेना और बीजेपी शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहीं। पवार ने सिचांई परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर 25 सितंबर को नाटकीय रूप से इस्तीफा देने की घोषणा कर कांग्रेस-एनसीपी सरकार को संकट में डाल दिया था, क्योंकि पार्टी के अन्य सभी 19 मंत्री इस्तीफा देने की पेशकश करने लगे थे।

अजित पवार (53) ने मीडिया में आई इन खबरों के बाद इस्तीफा दे दिया था कि उन्होंने 1999 से 2009 के बीच सिंचाई मंत्री रहते हुए 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के ठेके मनमाने ढंग से दिए। सिंचाई विभाग ने 29 नवंबर को राज्य मंत्रिमंडल को सौंपे गए अपने श्वेत पत्र में दावा किया था कि महाराष्ट्र में पिछले 10 सालों में सिंचाई क्षमता में 28 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इसे सिंचाई पर स्थिति पत्र करार दिया गया, न कि जांच रिपोर्ट।

राज्य की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह कहे जाने के बाद चव्हाण ने श्वेत पत्र लाने की घोषणा की थी कि 2001 से 2010 के बीच सिंचाई क्षमता में केवल 0.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस अवधि के दौरान सिंचाई विभाग एनसीपी के पास था। श्वेत पत्र में अजित पवार को क्लीन चिट दिए जाने के बाद उनके पुन: उप मुख्यमंत्री के रूप में लौटने की संभावना व्यक्त की जाने लगी थी।

अजित पवार के इस्तीफे के बाद कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के लिए संकट खड़ा हो गया था और चीजों को नियंत्रण में करने के लिए शरद पवार को मुंबई आना पड़ा था। एनसीपी प्रमुख ने स्पष्ट कर दिया था कि उप मुख्यमंत्री पार्टी के विधायक दल के नेता बने रहेंगे। एनसीपी प्रमुख के दाहिने हाथ और मंत्रिमंडल सहकर्मी प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि उपमुख्यमंत्री पद खाली रखा जाएगा।

उन्होंने संकेत दिया था कि श्वेत पत्र में क्लीन चिट मिलने पर अजित की वापसी होगी। इस बीच, विपक्षी बीजेपी और शिवसेना ने अजित को दोबारा उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर गुरुवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और मांग की कि उनके खिलाफ विशेष जांच टीम (एसआईटी) से जांच कराई जानी चाहिए।

बीजेपी नेता एकनाथ खडसे ने कहा था, यदि उनमें (अजित पवार) साहस है, तो उन्हें एसआईटी जांच के लिए तैयार रहना चाहिए। यदि वह निर्दोष साबित होते हैं, तो उन्हें सम्मान के साथ मंत्रिमंडल में आना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अजित पवार को एनसीपी के दबाव में वापस ला रहे हैं। खडसे ने कहा कि यह सचमुच दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वयं को साफ-सुथरी छवि का बताने वाले चव्हाण अजित को एनसीपी के दबाव में पुन: मंत्रिमंडल में शामिल कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maharastra, Ajit Pawar, Induction In Ministry, महाराष्ट्र, अजित पवार, मंत्रिमंडल में वापसी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com