विमान के इंजन में आई खराबी, दिल्ली आ रही इंडिगो की उड़ान गोवा लौटी

विमान को डेबोलिम हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया, 180 से ज्यादा यात्री सवार थे

विमान के इंजन में आई खराबी, दिल्ली आ रही इंडिगो की उड़ान गोवा लौटी

प्रतीकात्मक फोटो.

मुंबई:

गोवा से दिल्ली आने वाली इंडिगो की उड़ान को एक इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद वापस जाकर डेबोलिम हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा. विमान में 180 से ज्यादा यात्री और तीन शिशु सवार थे.

सूत्रों ने बताया कि उड़ान संख्या 6ई724 शाम पांच बजकर 50 मिनट पर डेबोलिम हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी लेकिन एयरबस320 विमान के पायलट को इसके एक इंजन में तेल दबाव की परेशानी लगी तो वह इसे वापस ले आया.

VIDEO : इंडिगो ने मांगी माफी

इंडिगो ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उसने इसकी रिपोर्ट नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को दे दी है. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि दूसरे इंजन में कम तेल दबाव के कारण इंडिगो की गोवा दिल्ली उड़ान को वापस आना पड़ा.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com