
एयर एशिया के विमान की तस्वीर को प्रतीकात्मक के रूप में प्रयोग की गई है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एयर एशिया के विमान में मुख्य द्वार खोलने की कोशिश कर रहा था शख्स
पुलिस पूछताछ में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता यह शख्स
हिरासत में लिए गए यात्री को मानसिक अस्पताल में भेजा गया
पुलिस ने बताया कि आफताब के खिलाफ विमान के भीतर उपद्रव करने का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में अनेक अन्य धाराएं भी लगाई गई हैं लेकिन पुलिस अभी इस बात की जांच करने में जुटी है की आखिर उसने ऐसा क्यों किया? पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों की प्राथमिक जांच में उसकी मानसिक स्थिति ठीक ना होना उसकी अनुचित व्यवहार का एक कारण समझ में आया है. पुलिस सीआईपी में उसकी जांच कराकर उसकी मानसिक स्थिति की पुष्टि करना चाहती है.
उसने बताया कि एक बार आफताब अहमद की मानसिक स्थिति स्पष्ट हो जाने के बाद पुलिस उसके खिलाफ अगला कदम उठाएगी. इस बीच रांची हवाई अड्डे के निदेशक अनिल विक्रम ने बताया कि उन्होंने पूरी घटना के बारे में एयर एशिया विमान कंपनी से रिपोर्ट तलब की है जिसकी उन्हें प्रतीक्षा है. पूरे मामले के बारे में एयर एशिया विमान कंपनी से उसके पक्ष की जानकारी नहीं हो सकी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)